सौरभ चौधरी ने लीमा निशानेबाजी विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता

सौरभ चौधरी ने लीमा निशानेबाजी विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 11:43 PM IST

लीमा, 15 अप्रैल (भाषा) दिग्गज निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को यहां वर्ष के दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण के पहले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला।

चीन के हू काई ने 246.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 0.1 कम था। ब्राजील के ओलंपिक पदक विजेता फेलिप अल्मेडा वू ने रजत पदक जीता।

एशियाई खेलों (2018) और युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता सौरभ ने लास पालमास निशानेबाजी परिसर में 22वें शॉट के बाद 219.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

इससे पहले सौरभ और वरुण तोमर ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। इसमें सौरभ ने क्वालीफिकेशन में 578 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था, जबकि वरुण ने 576 के साथ आठवां स्थान हासिल किया था।

वरुण फाइनल में दबाव में पिछड़ कर पदक से चूक गये।

भाषा आनन्द

आनन्द