सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच का स्कोर कार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच का स्कोर कार्ड

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच का स्कोर कार्ड इस प्रकार रहा।

राजस्थान रॉयल्स पारी:

जोस बटलर बो संदीप 124

यशस्वी जायसवाल पगबाधा बो राशिद 12

संजू सैमसन का समद बो शंकर 48

रियान पराग नाबाद 18

डेविड मिलर नाबाद 07

अतिरिक्त: 14

कुल योग : 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन

विकेट पतन : 1-17, 2-167, 3-209

गेंदबाजी:

भुवनेश्वर 4-0-37-0

संदीप 4-0-50-1

राशिद 4-0-24-1

खलील 4-0-41-0

शंकर 3-0-42-1

नबी 1-0-21-0

जारी भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर