मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) ओम सेमवाल और निरूपमा दुबे ने यहां गरवारे क्लब हाउस अखिल भारतीय एसआरएफआई स्क्वाश चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष और महिला ओपन के खिताब जीते।
मुंबई के सेमवाल ने पुरुष वर्ग के फाइनल में अपने श्रीलंकाई प्रतिद्वंद्वी और दूसरी वरीयता प्राप्त शमिल वकील को 11-4, 4-11, 6-11, 13-11, 11-4 से हराकर शरद पवार ट्रॉफी जीती।
महिलाओं के फाइनल में निरुपमा ने हमवतन तनिष्का जैन पर 11-6, 12-10, 3-11, 11-9 से जीत दर्ज की।
इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय स्क्वाश महासंघ के तत्वावधान में किया गया था।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर