सूडान को हराकर सेनेगल अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वार्टर फाइनल में

सूडान को हराकर सेनेगल अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 01:03 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 01:03 PM IST

रबात (मोरक्को), चार जनवरी (एपी) सादियो माने की अगुआई में सेनेगल ने शनिवार को टेंगियर में सूडान को 3-1 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वर्ष 2019 और 2022 के अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे सादियो माने ने निलंबित कप्तान कालिदोउ कोलिबाली की गैरमौजूदगी में उदाहरण पेश करते हुए टीम के अपने साथियों के लिए कई मौके बनाए।

सेनेगल की ओर से पापे गुएये ने दो जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी इब्राहिम एमाये ने एक गोल किया। सादियो माने ने पापे के एक गोल और इब्राहिम के गोल में अहम भूमिका निभाई।

क्वार्टर फाइनल में सेनेगल की भिड़ंत माली से होगी जिसने कासाब्लांका में ट्यूनीशिया को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर