नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत की विश्व कप विजेता महिला टीम की स्टार जेमिमा रौड्रिग्स ने कहा कि उन्हें कप्तानी में मजा आता है और भविष्य में भारत की कप्तानी का मौका मिले तो वह पूरे मनोयोग से उसे स्वीकार करेंगी ।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप जीता था जिसमे जेमिमा ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी ।
अब वह शुक्रवार से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान होंगी ।
जेमिमा ने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से कप्तानी में मजा आता है । मैने अपने प्रदेश की टीम की कप्तानी की है और चैलेंजर ट्रॉफी में भी । मुझे लगता है कि कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाती हूं क्योंकि मोर्चे से अगुवाई करनी होती है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ देश की कप्तानी करना मेरे लिये प्रेरक होगा क्योंकि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी । डब्ल्यूपीएल में कप्तानी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो बतौर कप्तान ही नहीं , एक खिलाड़ी के तौर पर भी मुझे बेहतर बनायेगा ।’’
भाषा मोना आनन्द
आनन्द