शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह एसीसी अध्यक्ष पद संभाला

शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह एसीसी अध्यक्ष पद संभाला

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 05:45 PM IST

दुबई, छह दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। उन्होंने भारत के जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं।

शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था।

यह एसीसी में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।

सिल्वा ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर