जमशेदपुर, 16 नवंबर (भाषा) युवा सलामी बल्लेबाज शरणदीप सिंह ने खराब फॉर्म से वापसी करते हुए शतक जड़ा जिससे झारखंड ने रविवार को यहां आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 259 रन बना लिए।
बाईस वर्षीय शरणदीप ने लगातार दो निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 209 गेंद में 115 रन की पारी खेली जिससे टीम 300 से अधिक रन का स्कोर बनाने की ओर अग्रसर दिख रही है।
शुरुआत में झारखंड का शीर्ष क्रम अपने घरेलू मैदान पर प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन और पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले कुमार कुशाग्र के जल्दी आउट होने के बाद शरणदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम योगदान दिया।
अपना 11वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे शरणदीप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके लगाने के साथ कप्तान विराट सिंह (41) और आदित्य सिंह (29) के साथ दो महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारियां निभाईं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले विराट के साथ 78 रन और फिर आदित्य के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। इससे झारखंड ने दो विकेट पर 73 रन के स्कोर से वापसी की।
आंध्र के अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केवी शशिकांत (50 रन देकर तीन विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (63 रन देकर दो विकेट) झारखंड के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रहे।
कोयंबटूर में तमिलनाडु के दिग्गज बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने अपना 17वां प्रथम श्रेणी शतक लगाते हुए नाबाद 128 रन बनाए जबकि मध्यक्रम बल्लेबाज सी आंद्रे सिद्धार्थ ने 121 रन की पारी खेली। तमिलनाडु की टीम इस तरह उत्तर प्रदेश के खिलाफ 81.3 ओवर में पांच विकेट पर 282 रन बनाने में सफल रही।
वहीं नागपुर में एक अन्य मैच में तालिका में शीर्ष पर चल रही विदर्भ की टीम बड़ौदा के खिलाफ 58 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई।
इसके बाद ज्योत्सनील सिंह (नाबाद 27) और शाश्वत रावत (33) के बीच 59 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने दो विकेट पर 70 रन बनाए।
भुवनेश्वर में एक अन्य मैच में ओडिशा ने बिप्लब समंत्रे (92 रन) और अनिल परिदा (नाबाद 98 रन) के अर्धशतकों से नगालैंड के खिलाफ सात विकेट पर 243 रन बना लिए। नगालैंड के लिए इमलीवति लेमतूर, रोनित मोरे और रोंगसेन जोनाथन ने दो दो विकेट लिए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द