ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया में शेयर करना दिग्गज खिलाड़ी को पड़ा भारी, क्रिकेट बोर्ड ने जताई आपत्ति

ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया में शेयर करना दिग्गज खिलाड़ी को पड़ा भारी, क्रिकेट बोर्ड ने जताई आपत्ति, : Akram, Younis upset with PCB for releasing dressing room talk on social media

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कराची : दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है। पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था। अकरम और यूनिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे गोपनीय रखना चाहिए।

यह भी  पढ़े :  डांसरों के साथ डांस करना चाहता था युवक, लेकिन स्टेज पर लड़की ने गोद में उठाकर किया वो हाल कि खड़ा होना भी हो गया मुश्किल

अकरम ने एक खेल चैनल से कहा,‘‘ अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने विश्व कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा। मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं लेकिन यह अति है।’’

यह भी  पढ़े :  डांसरों के साथ डांस करना चाहता था युवक, लेकिन स्टेज पर लड़की ने गोद में उठाकर किया वो हाल कि खड़ा होना भी हो गया मुश्किल

वकार ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘ वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए। यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी।’’