शर्मा, अहलावत जर्मनी में कट से चूके

शर्मा, अहलावत जर्मनी में कट से चूके

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 02:27 PM IST

म्यूनिख, पांच जुलाई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत यहां गोल्फ क्लब म्यूनिख ईचेनरीड में बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन में कट से चूक गए।

शर्मा ने दो राउंड में 74-68 के साथ कुल दो अंडर का स्कोर बनाया, लेकिन एक शॉट से कट मेंं जगह नहीं बना पाए। अहलावत ने भी इतना ही स्कोर बनाया और वह भी एक शॉट से कट से चूक गए।

यह लगातार सातवां टूर्नामेंट है जिसमें शर्मा कट में जगह बनाने में नाकाम रहे। अहलावत पिछले छह टूर्नामेंट में तीसरी बार कट में जगह नहीं बना पाए।

इस बीच डेविस ब्रायंट ने 63 का शानदार नौ अंडर पार स्कोर बनाकर दो शॉट की बढ़त बना ली।

भाषा

पंत

पंत

शीर्ष 5 समाचार