Shreyas Iyer Admitted In Hospital/Image Credit: IBC24
Shreyas Iyer Admitted In Hospital: नई दिल्ली: भारत की वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। श्रेयस अय्यर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान कैच पकड़ते समय पसलियों में चोट लगी थी। चोट लगने के बाद श्रेयस को इंटरनल ब्लीडिंग का सामना करना पड़ा और इसके बाद उनको सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, श्रेयस को अगले 5 से 7 दिनों तक अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रहना पड़ेगा।
Shreyas Iyer Admitted In Hospital:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था। कैच पकड़ने के दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर को ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद, इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला और उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, “उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि ब्लीडिंग के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है।”
Shreyas Iyer Admitted In Hospital: मिली जानकारी के अनुसार, कैच लेने के बाद दर्द में नजर आए अय्यर को पहले ड्रेसिंग रूम ले जाया गया था। ड्रेसिंग रूम में जांच के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। सूत्र ने आगे कहा, “टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। अब हालत स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।” शुरुआत में, अय्यर के लगभग तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद थी, लेकिन अब उनके ठीक होने की अवधि लंबी हो सकती है।
ICU में एडमिट हैं क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कैच लेने के दौरान लगी थी चोट
— IBC24 News (@IBC24News) October 27, 2025