मेडल की ओर आगे बढ़ रहीं सिंधु, मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर सिंधू क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

tokyo Olympics Live: टोक्यो, 29 जुलाई (भाषा) रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

पढ़ें- बैंक डूबा.. तो 90 दिन के भीतर मिल जाएगा ग्राहकों को पैसा.. मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला..5 लाख तक की रकम रहेगी सुरक्षित 

tokyo Olympics Live: छठी वरीय सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है।

पढ़ें- पल भर में पलट गई किस्मत, घर में कुआं खोद रहे शख्स को मिल गया 510 KG का नीलम, अरबों में है कीमत

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था।

पढ़ें- आज दोपहर जारी होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, mpbse.nic.in पर देख सकेंगे रिजल्ट

दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू का सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी चरीय अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।