एसएलसी ने शनाका के खिलाफ जांच शुरू की

एसएलसी ने शनाका के खिलाफ जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 09:20 PM IST

कोलंबो, 11 फरवरी (भाषा) ऑलराउंडर दासुन शनाका मुश्किल में पड़ गए हैं क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला किया है।

शनाका पर आरोप है कि उन्होंने आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलने के लिए घरेलू मैच से हटने के लिए कथित तौर पर कनकशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) का नाटक किया।

श्रीलंका के सीमित ओवरों के प्रारूप के पूर्व कप्तान शनाका मेजर लीग टूर्नामेंट में मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के तीन दिवसीय मैच के शुरुआती दो दिन खेलने के बाद मुकाबले से हट गए।

अब आरोप लगाया गया है कि मैच रेफरी वेंडेल लेबरॉय को यह विश्वास दिलाया गया था कि शनाका को कनकशन है जिससे कि उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को खिलाने की स्वीकृति मिल सके।

एसएलसी के सीईओ एशले डि सिल्वा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ को बताया, ‘‘एसएससी (शनाका का प्रथम श्रेणी क्लब) शायद अपनी जांच भी करेगा।’’

भाषा सुधीर

सुधीर