Sourav Ganguly Car Accident : सौरव गांगुली की कार सड़क हादसे का शिकार, लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर, गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

सौरव गांगुली की कार सड़क हादसे का शिकार, लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर..Sourav Ganguly Accident: Sourav Ganguly's car was hit hard by a lorry

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 06:34 AM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 06:34 AM IST

Sourav Ganguly On Virat-Rohit | Image Source | Sourav Ganguly X Handle

HIGHLIGHTS
  • सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हुआ
  • गांगुली की कार को लॉरी ने टक्कर मारी
  • हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Sourav Ganguly Accident :  भारत के सबसे महान क्रिकेट कप्तानों में से एक, सौरव गांगुली, गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। उनकी कार दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी, तभी सिंगूर के पास एक तेज रफ्तार लॉरी ने उनकी रेंज रोवर कार को टक्कर मार दी।

Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

कैसे हुआ हादसा?

Sourav Ganguly Accident : यह दुर्घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, जब लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मारी, तो उनके ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे उनके काफिले में पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के दौरान बारिश हो रही थी, जिससे सड़क पर गाड़ियों को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

Read More : Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..

सौरव गांगुली बाल-बाल बचे

Sourav Ganguly Accident : इस हादसे में सौरव गांगुली की कार को आगे और पीछे से टक्कर लगी, लेकिन सौभाग्य से वह सुरक्षित रहे। हालांकि, काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के बाद सौरव गांगुली लगभग 10 मिनट तक सड़क पर रुके रहे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अपने सफर को जारी रखा और बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More : PHQ Letter to SP-IGP: हटाए जायेंगे 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अफसर.. पुलिस मुख्यालय ने जारी किया SP-IGP को खत, 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

किसी के घायल होने की खबर नहीं

Sourav Ganguly Accident :  राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, गाड़ियों को नुकसान जरूर हुआ है। इस घटना से सौरव गांगुली के प्रशंसकों को झटका लगा, लेकिन यह अच्छी खबर है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

"सौरव गांगुली एक्सीडेंट" कहां और कैसे हुआ?

सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर इलाके में हुआ, जब एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

क्या "सौरव गांगुली" इस हादसे में घायल हुए हैं?

नहीं, सौरव गांगुली इस दुर्घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है।

"सौरव गांगुली कार एक्सीडेंट" में कितनी गाड़ियां शामिल थीं?

इस दुर्घटना में उनके काफिले की कई गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

क्या "सौरव गांगुली दुर्घटना" के बाद अपनी यात्रा जारी रख पाए?

हां, हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकने के बाद, उन्होंने बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी यात्रा जारी रखी।

"सौरव गांगुली एक्सीडेंट" के बाद उनकी कार की क्या स्थिति है?

उनकी रेंज रोवर कार को आगे और पीछे से टक्कर लगी, जिससे उसे नुकसान हुआ है, लेकिन सौरव गांगुली को कोई चोट नहीं आई।