न्यूजीलैंड-पाक मैच बारिश के कारण रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

न्यूजीलैंड-पाक मैच बारिश के कारण रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 09:36 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 09:36 PM IST

कोलंबो, 18 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच महिला एकदिवसीय विश्व कप ग्रुप मैच शनिवार को यहां बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया था ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद बारिश के कारण कई बार रुकावट के बाद स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे मैच रद्द कर दिया गया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन था।

दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया।

न्यूजीलैंड पांच मैचों में चार अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दो अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है। पाकिस्तान के जीत का खाता नहीं खुला है।

भाषा

आनन्द पंत

पंत