भुवनेश्वर, 16 फरवरी (भाषा ) स्पेन ने एफआईएच महिला प्रो लीग में रविवार को जर्मनी को 2 . 1 से हरा दिया ।
लूसियाना मोलिना ने तीसरे क्वार्टर में विजयी गोल करके स्पेन को जीत दिलाई ।
जर्मनी के लिये ऐना क्रेस्केन ने पहले ही मिनट में गोल कर दिया लेकिन पहले क्वार्टर के अंत में सोफियो रोगोस्की ने जर्मनी के लिये बराबरी का गोल दागा ।
दूसरे क्वार्टर में स्पेन की क्लारा बाडिया को ग्रीन कार्ड मिला जबकि कोई टीम गोल नहीं कर सकी । स्पेन के लिये तीसरे क्वार्टर में मोलिना ने 38वें मिनट में गोल किया ।
आखिरी क्वार्टर में जर्मनी को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी मजबूत था ।
इस जीत के बाद स्पेन के छह मैचों में आठ अंक है । चीन आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि गत चैम्पियन नीदरलैंड दूसरे स्थान पर है जिसके चार मैचों में नौ अंक है । आस्ट्रेलिया के चार मैचों में आठ अंक है ।
भाषा मोना
मोना