श्रीवल्ली-रिया की जोड़ी एलएंडटी मुंबई ओपन के क्वार्टर फाइनल में

श्रीवल्ली-रिया की जोड़ी एलएंडटी मुंबई ओपन के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 09:13 PM IST

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) श्रीवल्ली भामिदिपति और रिया भाटिया की भारतीय जोड़ी ने हमवतन प्रार्थना थोम्बरे और रुतुजा भोसले के साथ बुधवार को एलएंडटी मुंबई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

श्रीवल्ली और रिया ने जापान की माई होनतामा और क्योका ओकामुरा को हराया जबकि प्रार्थना ने नीदरलैंड की जोड़ीदार एरियन हार्टोनो के साथ अगले दौर में जगह बनाई।

श्रीवल्ली और रिया ने मैच तीसरे सेट के सुपर टाईब्रेकर तक खिंचने के बावजूद 5-7, 6-2, 10-7 से जीत दर्ज की।

प्रार्थना और एरियन की जोड़ी ने थाईलैंड की पींगटार्न प्लिप्यूच और जापान की नाहो सातो को 6-2, 6-3 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

ब्रिटेन की एलिसिया बार्नेट और भारत की रुतुजा भोसले ने जरीना दियास और एकातेरिना याशिना से वॉकओवर मिलने के बाद अगले दौर में प्रवेश किया।

भाषा नमिता

नमिता