Publish Date - April 6, 2025 / 10:36 AM IST,
Updated On - April 6, 2025 / 10:36 AM IST
SRH vs GT IPL 2025 Live | Image Source |
jeetexch X Handle
HIGHLIGHTS
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वां मुकाबला,
हैदराबाद और गुजरात आज आमने-सामने,
हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच,
हैदराबाद: SRH vs GT IPL 2025 Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक ओर जहां हैदराबाद की टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है, वहीं गुजरात टाइटन्स ने शुरुआती हार के बाद लय पकड़ ली है और दो लगातार जीत दर्ज की है।
SRH vs GT IPL 2025 Live: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास वापस पाने का मौका होगा। टीम के पास घरेलू मैदान का फायदा है, जहां पर रन खूब बनते हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
SRH vs GT IPL 2025 Live: गुजरात टाइटन्स ने शुरुआत में हार का सामना करने के बाद शानदार वापसी की है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने एकजुटता दिखाई है और बैलेंस भी शानदार है। टीम के पास जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मुकाबले का रुख पलट सकते हैं।
SRH vs GT IPL 2025 Live: अब तक दोनों टीमों के बीच IPL में 5 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात टाइटन्स ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 1 जीत मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला कितना रोमांचक होने वाला है।