श्रीहरि नटराज ने एशियाई एक्वाटिक्स में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता

श्रीहरि नटराज ने एशियाई एक्वाटिक्स में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 07:26 PM IST

अहमदाबाद, 28 सितंबर (भाषा) भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज ने 11वीं एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता ।

श्रीहरि ने एक मिनट 48 . 47 सेकंड का समय निकाला और वह चीन के 17 वर्ष के शू हेइबो ( एक मिनट 46 . 83 सेकंड ) के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।

जापान के हिनाता एंदो को कांस्य पदक मिला ।

दो बार के ओलंपियन नटराज ने सुबह दूसरी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था ।

भारत के अनीश गौड़ा चौथी हीट में थे लेकिन चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में नहीं पहुंच सके ।

नटराज ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में नौ स्वर्ण और एक रजत पदक जीते थे ।

भाषा मोना

मोना