श्रीहरि ने मेयर नोस्ट्रम तैराकी में रजत पदक जीता

श्रीहरि ने मेयर नोस्ट्रम तैराकी में रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 11:24 AM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 11:24 AM IST

नयी दिल्ली, 26 मई ( भाषा ) भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज ने फ्रांस में चल रहे 30वें मेयर नोस्ट्रम तैराकी टूर्नामेंटमें 50 मीटर बैकस्ट्रेाक में रजत पदक जीता ।

तोक्यो ओलंपिक खेल चुके नटराज ने 25 . 50 सेकंड का समय निकालकर हंगरी के एडम जास्जो के बाद दूसरा स्थान हासिल किया । ब्रिटेन के स्कॉट गिब्सन को कांस्य पदक मिला ।

नटराज का इस वर्ग में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 . 11 सेकंड का है ।

50 मीटर बैकस्ट्रोक ओलंपिक स्पर्धा नहीं है । पेरिस ओलंपिक के लिये अभी तक कोई भारतीय तैराक क्वालीफाई नहीं कर सका है । तोक्यो ओलंपिक में साजन प्रकाश और नटराज ने क्वालीफाई किया था ।

भाषा मोना

मोना