भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने आॅस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होने वल्र्ड नंबर वन द. कोरिया के सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से हराया। श्रीकांत ने पांच दिन में दूसरी बार वल्र्ड नंबर वन खिलाड़ी को चित किया। इससे पहले उन्होने वान को इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। श्रीकांत ने इस जीत के साथ ही वान के खिलाफ अपना करियर रिकाॅर्ड 4-4 से बराबर कर लिया है। अब उन्हें क्वार्टर फाइनल में भारत के ही बी. साई प्रणीत की चुनौती का समना करना होगा।