IPL 2026 auction players: अब कौन देखेगा IPL?.. दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज ने भी लीग को कहा अलविदा, नीलामी से वापस लिया नाम

IPL 2026 auction players: मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीज़न के बाद, मैंने इस साल अपना नाम नीलामी में नहीं डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है, और इस लीग ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभार के साथ यह फैसला लेता हूँ।

IPL 2026 auction players: अब कौन देखेगा IPL?.. दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज ने भी लीग को कहा अलविदा, नीलामी से वापस लिया नाम

IPL 2026 auction players || Image- ESPN Cricket

Modified Date: December 2, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैक्सवेल ने नीलामी से नाम हटाया
  • फाफ-रसेल के बाद बड़ा झटका
  • आईपीएल 2026 में नहीं खेलेंगे

IPL 2026 auction players: मुंबई: फाफ डु प्लेसिस और आंद्रे रसेल के बाद , आईपीएल के आगामी संस्करण में बिग शो ग्लेन मैक्सवेल की भी कमी खलेगी। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने ऑक्शन लिस्ट में अपना नाम नहीं डालने का फैसला किया है, हालांकि उम्मीद है कि भविष्य में उनकी वापसी हो सकती है।

Glenn Maxwell IPL 2026: नीलामी से वापस लिया नाम

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य मैक्सवेल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने सात मैच खेले थे और केवल 48 रन बनाए थे। इस निराशाजनक सीज़न के बावजूद, मैक्सवेल फ्रेंचाइज़ी के बीच चर्चा का विषय बने रहे, लेकिन उन्होंने खुद नीलामी से नाम वापस ले लिया है।

Image

 ⁠

Glenn Maxwell IPL Exit News: क्या लिखा सोशल मीडिया पर?

IPL 2026 auction players: मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीज़न के बाद, मैंने इस साल अपना नाम नीलामी में नहीं डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है, और इस लीग ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभार के साथ यह फैसला लेता हूँ। आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार देने में मदद की है। मैं भाग्यशाली रहा हूँ कि मुझे विश्वस्तरीय साथियों के साथ खेलने, अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने और ऐसे प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिला जिनका जुनून बेजोड़ है। भारत की यादें, चुनौतियाँ और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी। इतने सालों तक आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, उम्मीद है जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।” कुल मिलाकर, 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी-नीलामी के लिए एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। मयंक अग्रवाल, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा , वेंकटेश अय्यर, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ , केएस भरत और उमेश यादव सूची में बड़े भारतीय नामों में शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown