सुब्रतो कप: असम और पश्चिम बंगाल लड़कियों के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में

सुब्रतो कप: असम और पश्चिम बंगाल लड़कियों के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) असम और पश्चिम बंगाल ने सोमवार को यहां अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर 64वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के जूनियर अंडर-17 लड़कियों के वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

पहले सेमीफाइनल में असम के बेटकुची हाई स्कूल ने केरल के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराया।

असम के लिए निलिमा ब्रह्मा ने नौवें मिनट में पहला गोल दागा जिसके बाद मारी मेच (25वें, 35वें और 48वें मिनट) ने गोल की हैट्रिक बनाई।

केरल की टीम की ओर से एकमात्र गोल संजना सीएस ने 37वें मिनट में किया।

दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल के नंदाझर आदिवासी पाशिली हाई स्कूल ने हरियाणा के पीएम श्री जीजीएसएसएस मंगली स्कूल को करीब मुकाबले में 1-0 से हराया।

मैच का एकमात्र गोल दिव्या विश्वास ने 14वें मिनट में किया और फिर पश्चिम बंगाल की टीम ने बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर पंत

पंत