तैराकी विश्व चैम्पियनशिप : शोआन गांगुली 200 मीटर मेडली में 38वें स्थान पर

तैराकी विश्व चैम्पियनशिप : शोआन गांगुली 200 मीटर मेडली में 38वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 02:14 PM IST

सिंगापुर, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय तैराक शोआन गांगुली विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के चौथे दिन पुरूषों की 200 मीटर मेडली में 38वें स्थान पर रहे ।

कर्नाटक के 20 वर्ष के गांगुली अपनी हीट में 2 : 05 . 40 सेकंड का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहे और कुल 38वें स्थान पर समाप्त किया । इससे वह 16 तैराकों के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके ।

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन लियोन मारचंड हीट में शीर्ष रहे । फ्रांच के इस तैराक ने 1:57.63 सेकंड का समय निकाला ।

भाषा

मोना पंत

पंत