T20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, गगनचुंबी छक्के जड़ने में हैं माहिर

T20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह! T20 World Cup Squad: Tim David named in Australia ICC T20 World Cup squad

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 02:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

सिडनी: T20 World Cup Squad  सिंगापुर में जन्में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है जबकि सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 वर्षीय डेविड ने 2019 और 2020 में सिंगापुर की तरफ से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उनका औसत 46.5 रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार हालांकि वह तुरंत प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल सकते हैं।

Read More: Sachin Tendulkar फिर थामेंगे बल्ला, मैदान में जड़ेंगे चौके-छक्के, भारत पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों ने किया ऐलान

T20 World Cup Squad डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है। वह विश्व भर के टी20 लीग में खेलते हैं। डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। जब वह दो वर्ष के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान में कहा,‘‘टिम डेविड ने विश्वभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है।’’

Read More: New Bank Rules: हाफ पैंट पहनकर आने वालों को बैंक में नहीं मिलेगी एंट्री, गार्ड ने कई ग्राहकों को लौटाया, बैंक जाने से पहले आप भी पढ़ लें नियम

आरोन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करेगी जिसमें वह 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है। भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को रखा गया है। बेली ने कहा,‘‘ यह लगभग वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पिछले साल पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। यह टीम अब घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित है।’’ पिछले साल विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक बदलाव किया गया है तथा मिशेल स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में लिया गया है।

Read More: LPG Gas Price 1 September 2022: 103 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर 361 रुपए सस्ता, देखिए पिछले 5 महीने के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। भारत दौरे में वॉर्नर की जगह कैमरन ग्रीन लेंगे।

Read More: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, पकड़ाने के बाद बोली- जा रही थी तीज की पूजा करने, लेकिन…

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक