IND vs BAN: इंडिया-बांग्लादेश मैच से पहले बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर

तास्किन अहमद भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय से बाहर Taskin Ahmed ruled out of 1st ODI against India

  •  
  • Publish Date - December 1, 2022 / 04:06 PM IST,
    Updated On - December 1, 2022 / 05:16 PM IST

india vs bangladesh: नयी दिल्ली, एक दिसंबर । बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ तास्किन अहमद पीठ का दर्द उभरने के कारण मीरपुर में भारत के खिलाफ चार दिसंबर को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल अबेदीन ने यह जानकारी दी।

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल ने गुरुवार को क्रिकबज से कहा, ‘‘तास्किन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं जिसके बाद आगे उसके प्रतिनिधित्व पर फैसला किया जाएगा।’’

india vs bangladesh : अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को 30 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी है।

मिनहाजुल ने कहा, ‘‘हमें तमीम के स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है। उसकी ग्रोइन में चोट है और डॉक्टर ने उसे स्कैन कराने को कहा है जिसके बाद उसकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।’’

read more: दो सौ वंदे भारत रेलगाड़ियों के विनिर्माण, रखरखाव के सौदे के लिए पांच बोलीदाताओं में भेल शामिल

read more: तीन हवाईअड्डों पर शुरू हुई ‘डिजियात्रा’ प्रणाली, सिंधिया ने कहा, आंकड़े रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित