India vs West Indies 1st Test Match/Image Credit: BCCI X Handle
India vs West Indies 1st Test Match: अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पारी और 140 रनों से वेस्टइंडीज को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की टीम की पारी तीसरे दिन लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और दूसरी पारी में चार विकेट लिए।
India vs West Indies 1st Test Match: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली मारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम केवल 162 रन ही बना पाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs West Indies 1st Test Match: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी निराशाजनक रहा। मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट केवल 50 रनों के भीतर ही खो दिए थे। रवींद्र जडेजा ने जॉन कैम्पबेल (14 रन), ब्रैंडन किंग (5 रन) और शाई होप (1 रन) को चलता किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (8 रन) को पवेलियन भेजा. चाइनामैन कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज (1 रन) को सस्ते में आउट किया।
आधी टीम के आउट होने के बाद एलिक अथानाज (38 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (25 रन) ने मिलकर 46 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने लगातार विकेट झटके और मैच में शानदार जीत दर्ज की। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज को तीन सफलताएं हासिल हुईं। कुलदीप यादव ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिए।