IND vs ENG 5th T20/ Image Credit : BCCI X Handle
नई दिल्ली: IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लेंड को 2 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई है। टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन तिलक ने एक छोर को मजबूती से पकड़े रखा और मैच जिता दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने बॉलिंग में कमाल दिखाया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
बता दें कि, भारतीय टीम का एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन तिलक ने अपने छोर को मजबूती से पकड़े रखा। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन बनाए। तिलक ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने पहला विकेट दूसरे ओवर में गंवाया। अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने 3 चौके लगाए. इसके बाद संजू सैमसन का विकेट गिरा। सैमसन 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा। पांड्या 7 रन बनाकर आउट हुए।