IND vs AFD 3rd T20 2024 : दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया को मिली जीत, अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

Team India won the third T20 match: तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 11:27 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 11:27 PM IST

Team India won the third T20 match : बैंगलोर। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 212 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मैच टाई कर दिया।

read more : Ram Mandir Story : ‘भगवान राम’ के लिए जेल गए थे डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, सुनाई साल 1991 आंदोलन की पूरी दास्तान.. 

Team India won the third T20 match : अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब (23 गेंदों में 55) ने तूफानी पारी खेली। वहीं, भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाया। वह 69 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर नाहाद रहे। रिंकू ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 69 रन जोड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन की अटूट साझेदारी की।

दूसरे सुपर ओवर में मिली जीत

जिसके बाद सुपर ओवर का मैच खेला गया। सुपर ओवर के मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 16 बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भी 16 रन बनाकर फिर मैच टाई कर दिया। इसके बाद दूसरा सुपर हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 11 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी​ अफगानिस्तान की टीम 1 रन पर ही अपने 2 विकेट खो दिए और टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच 10 रन से जीत गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp