Team India Jersey
Team India’s new jersey : 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलियाई की जमीन पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट किट पार्टनर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ की ओर से मुंबई में 18 सितंबर को जर्सी की लॉन्चिंग हुई। पिछली बार टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की जर्सी पूरी तरह नेवी ब्लू कलर की थी, लेकिन इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्लू है। साथ में इसके कंधे पर डार्क ब्लू कलर का कॉम्बिनिकेशन है। खास और बड़ी बात ये है कि अब टी20 में भारतीय महिला टीम के जर्सी का कलर भी ऐसा ही होगा।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अभी से ही इस टूर्नामेंट को लेकर कमर कस चुकी है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होने जा रहे मुकाबले से करेगी। इस सबसे पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी का खुलासा हो गया है।
यह भी पढ़ें : आलिया को नजरअंदाज कर ट्रोल हुए रणबीर, अब सोशल मीडिया पर शेयर की प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर, लोगों ने कहा…
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। वैसे भी भारत ने काफी सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को जरूर खत्म करेगी। टीम इंडिया नेआखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
To every cricket fan out there, this one’s for you.
Presenting the all new T20 Jersey – One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
टी-20 वर्ल्डकप में भारत का प्रदर्शन
2007- चैम्पियन
2009- राउंड 2
2010- राउंड 2
2012- राउंड 2
2014- उपविजेता
2016- सेमीफाइनल
2021- राउंड 2
यह भी पढ़ें : प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला
टी20 वर्ल्डकप में भारत का पूरा शेड्यूल
17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप मैच) 9.30 AM
19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (वॉर्म अप मैच) 1.30 PM
23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 1.30 PM
27 अक्टूबर- भारत बनाम A2, 12:30 PM
30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 4.30 PM
2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, 1.30 PM
6 नवंबर- भारत बनाम B1, 1.30 PM