कोयंबटूर, 24 अगस्त (भाषा) गुरुग्राम के मनीष ठकरान ने गुरुवार को यहां एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के कोयंबटूर ओपन के तीसरे दौर में दो अंडर-70 का कार्ड खेलकर अपने पहले खिताब की उम्मीदें जीवंत रखीं।
ठकरान का तीन दिन का कुल स्कोर 12 अंडर 204 हो गया है।
टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे ओम प्रकाश चौहान (68) और आर्यन रूपा आनंद (72) तीन दौर में कुल 10 अंडर-206 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना