शुभंकर ने स्पेन में कट में जगह बनाई

शुभंकर ने स्पेन में कट में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 11:31 AM IST

मैड्रिड, 11 अक्टूबर (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया जिससे वह यहां ओपन डी एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

शर्मा के 36 होल के संयुक्त कुल स्कोर ने उन्हें मार्च 2025 में हीरो इंडियन ओपन के बाद पहली बार किसी 72 होल की प्रतियोगिता में अपना पहला कट हासिल करने में मदद की।

यह 29 वर्षीय खिलाड़ी अगले सप्ताह डीपी वर्ल्ड इंडिया चैम्पियनशिप में भारत के शीर्ष दावेदारों में से एक होगा। वह अभी 61वें स्थान पर हैं।

शर्मा ने अपना दूसरा राउंड पहले होल से शुरू किया लेकिन उन्होंने दूसरे होल में ही एक शॉट गंवा दिया। शर्मा ने 13वें और 16वें होल के बीच चार होल में तीन बर्डी बनाकर कट में जगह बनाई।

मार्को पेंज (66-67) दूसरे दिन के बाद नौ अंडर पार के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।

भाषा

पंत

पंत