हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी का मैच बराबरी पर छूटा

हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी का मैच बराबरी पर छूटा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 10:06 PM IST

हैदराबाद, 12 मार्च (भाषा) हैदराबाद एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच बुधवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।

डुसान लैगेटर ने सातवें मिनट में गोल कर केरल ब्लास्टर्स एफसी को बढ़त दिला दी लेकिन पहले हाफ के आखिरी क्षणों (45वें मिनट) में सौरव कुमार के ‘बाइसाइकिल’ गोल से घरेलू टीम बराबरी करने में सफल रही।

हैदराबाद एफसी 52वें मिनट में बढ़त बनाने का आसान मौका चूक गयी जब ब्राजील के स्ट्राइकर आंद्रे अल्बा पेनल्टी किक को गोल में नहीं बदल सके।

यह जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया मौजूदा सत्र का आखिरी लीग मैच था। हैदराबाद के मिडफील्डर आयुष अधिकारी को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केरल ब्लास्टर्स एफसी 24 मैचों में आठ जीत, पांच ड्रा और 11 हार से 29 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई जबकि हैदराबाद एफसी 23 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और 14 हार से 18 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में 12वें स्थान पर बरकरार है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर