नई दिल्ली । क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है। इस खेल में आए-दिन खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही तोड़ते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ियों और टीमों के नाम ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हो जाते हैं, जिसका कोई सपना भी नहीं देख सकता है। बीते दिनों स्पेन की टीम और आइल ऑफ मेन के बीत एक टी 20 मैच खेला गया। मैच में जहां स्पेन ने तगड़ी गेंदबाजी की तो वहीं आइल ऑफ मैन की टीम ने बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी की। इसी के साथ आइल ऑफ मैन की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
आइल ऑफ मेन और स्पेन की टीम के बीच हुए मैच में आइल ऑफ मैन की टीम सिर्फ 10 रनों पर ऑलआउट हो गए। स्पेन की टीम ने उन्हें सिर्फ 8.4 ओवर में पवेलियन वापस भेज दिया। इस मैच में इस तरह से आइल ऑफ मैन के नाम टी-20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।