यूटीटी का छठा सत्र 29 मई से अहमदाबाद में शुरू होगा

यूटीटी का छठा सत्र 29 मई से अहमदाबाद में शुरू होगा

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 01:36 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भारत में टेबल टेनिस की प्रमुख लीग अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र का आयोजन 29 मई से 15 जून तक अहमदाबाद में किया जाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

आयोजकों के अनुसार पहली बार अहमदाबाद में आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता अत्याधुनिक ईकेए एरिना में खेली जाएगी। यह वही स्थान है जहां 2016 में कबड्डी विश्व कप और 2019 में इंटरकांटिनेंटल कप (फुटबॉल) का आयोजन किया गया था।

यूटीटी में आठ टीम भाग लेंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इनमें गत चैंपियन गोवा चैलेंजर्स भी शामिल है जो तीसरे खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव कमलेश मेहता ने कहा, ‘‘अल्टीमेट टेबल टेनिस ने भारत में टेबल टेनिस के परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मंच प्रदान किया है।’’

भाषा

पंत

पंत