सुपर कप फुटबॉल का आगाज 25 अक्टूबर से गोवा में होगा

सुपर कप फुटबॉल का आगाज 25 अक्टूबर से गोवा में होगा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 05:36 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का आगाज गोवा में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर कप से होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा एफसी को छोड़कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सभी क्लबों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने पर सहमति जताई है। इन आईएसएल क्लबों के साथ चार आई-लीग टीमें ( इंटर काशी, रीयल कश्मीर, गोकुलम केरल एफसी और राजस्थान यूनाइटेड) भी शामिल होंगी।

टूर्नामेंट का ड्रॉ बृहस्पतिवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

सुपर कप आम तौर पर सत्र के आखिर में होने वाला टूर्नामेंट रहा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण इस बार इसका आयोजन सत्र की शुरुआत में होगा।

एआईएफएफ ने क्लबों को बताया है कि सुपर कप जीतने वाली टीम को 2026-27 सत्र के लिए एएफसी चैंपियंस लीग 2 प्ले-ऑफ में जगह दी जाएगी। इसके लिए हालांकि संबंधित टीम के पास 2026-27 सत्र के लिए भारतीय क्लब लाइसेंसिंग नियमों के तहत प्रीमियर एक लाइसेंस होना चाहिए।

एआईएफएफ और शीर्ष घरेलू लीग आईएसएल के आयोजक ‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड’ के बीच ‘मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए)’ के नवीनीकरण से संबंधित मुद्दों के कारण इस लीग के आयोजन को रोक दिया गया है। इससे भारतीय घरेलू फुटबॉल पर अनिश्चितता के बादल छा गए है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर