पीएसजी के तीन और खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित

पीएसजी के तीन और खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

पेरिस, चार सितंबर (भाषा) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है जिससे उसके कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या छह हो गयी है।

पीएसजी ने घोषणा की कि उसके तीन अन्य खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है लेकिन उसने इनके नाम का खुलासा नहीं किया और कहा कि वे स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं।

खेल दैनिक ‘एल इक्विप’ ने हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम डिफेंडर मार्क्विनहॉस, गोलकीपर केयलर नवास और स्ट्राइकर माउरो इकार्डी बताया है।

इससे पहले जिन तीन अन्य खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजीटिव आया था, रिपोर्टों के अनुसार वे स्ट्राइकर नेमार, विंगर एंजेल डि मारिया और मिडफील्डर लींड्रो पेरेडेस हैं।

एपी

पंत नमिता

नमिता