बिना चुनौती दिए घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज- वॉर्न

बिना चुनौती दिए घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज- वॉर्न

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मेलबर्न, 15 दिसंबर ( भाषा ) क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा गेंदबाजों में अपने कौशल को निखारने , नयी पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई ।

पढ़ें- सीएम बघेल को पंडो समाज ने भेंट किया तीर-धनुष, सूरजप…

मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही है चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले छह ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती है । वार्न का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके ।

पढ़ें- बांदा : आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लो…

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं । वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं ।

पढ़ें- सूरजपुर को हाईटेक बस स्टैंड की सौगात, सीएम बघेल ने किया लोकार्पण

हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30 . 40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता ।’’