नैहाटी, 20 मार्च (भाषा) स्ट्राइकर दीपांडा डिका के दो गोल की मदद से आइजोल एफसी ने रविवार को यहां अपने आई-लीग फुटबॉल मैच में इंडियन एरोज को 2-0 से हराया।
डिका (43वें और 49वें मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले और बाद में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
मैच की शुरुआत में हालांकि इंडियन एरोज को गोल करने के मौके मिले थे लेकिन टीम उसे भुना नहीं सकी। मैच के चौथे मिनट में सिबाजीत सिंह आसान मौके को गोल में नहीं बदल सके तो वहीं 11वें मिनट में ताइसन सिंह का हेडर गोल पोस्ट के पास से बाहर निकल गया।
इसके बाद आइजोल की टीम ने आत्मविश्वास हासिल करना शुरू कर दिया और मैदान पर अपना दबदबा कायम करते हुए इंडियन एरोज को ज्यादा मौके नहीं दिये।
मैच के 43वें मिनट में आइजोल ने वनलालंघेगा के शानदार क्रॉस को कैमरून के खिलाड़ी डिका ने गोल में बदल कर टीम को बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद सैमुअल लालमुआनपुइया ने शानदार मौका बनाकर डिका को पास दिया जिस पर उन्होंने गोलकर मैच के 49वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इंडियन एरोज की टीम ने इसके बाद गोल करने की कोशिश जारी रखी लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली।
भाषा आनन्द पंत
पंत