अमेरिकी ओपन : सक्कारी ने एनिसिमोवा को हराया

अमेरिकी ओपन : सक्कारी ने एनिसिमोवा को हराया

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

न्यूयार्क, पांच सितंबर ( एपी ) मारिया सक्कारी लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर में पहुंच गई जिन्होंने 55 मिनट के भीतर अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

22वीं वरीयता प्राप्त एनिसिमोवा ने 28 सहज गलतियां की और चार विनर लगाये । 15वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी ने आठ गलतियां की ।

अब उनका सामना सेरेना विलियम्स या स्लोएने स्टीफेंस से होगा ।

एपी मोना

मोना