IND vs WI Test: किंग बने कोहली.. टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 29वां शतक.. सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी..

IND vs WI Test: किंग बने कोहली.. टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 29वां शतक.. सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी..
Modified Date: July 21, 2023 / 08:38 pm IST
Published Date: July 21, 2023 8:34 pm IST

क्वींस पार्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक पूरा किया। (Virat Kohli 29th Test Century Today Video) भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। इस तरह कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के रिकार्ड की बराबर कर ली हैं।

Khandwa News: रेलवे ब्रिज से छलांग लगाने वाली छात्रा का बयान आया सामने, पुलिस को सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती 

Ind vs WI Test Series 2023

गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…

विराट कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने भी 29 शतक ही जमाए थे। दुनिया में कुल 15 बल्लेबाजों ने ही इससे ज्यादा शतक जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 76 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने 29 टेस्ट शतकों के अलावा वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक जमाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ने ही जमाया है।

55 महीने बाद विदेश में टेस्ट शतक

विराट ने 55 महीने के बाद विदेश में कोई टेस्ट शतक जमाया है। विदेशी जमीन पर इससे पहले उनका आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown