Virat Kohli Champions Trophy Video | Image Source | whyrattkuhli X Handle
Virat Kohli Champions Trophy Video: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियों ने इस खास मौके को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां से मिलकर फैंस का दिल जीत लिया।
Virat Kohli Champions Trophy Video:फाइनल मैच देखने के लिए खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी स्टेडियम में मौजूद थे। मोहम्मद शमी की मां भी इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने आई थीं। भारत की जीत के बाद शमी ने अपनी मां को विराट कोहली से मिलवाया। विराट ने सम्मान प्रकट करते हुए शमी की मां के पैर छुए, जिससे फैंस भावुक हो गए। इस खास लम्हे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली और शमी की मां के बीच आत्मीय बातचीत देखी जा सकती है। इस दौरान कोहली ने शमी के परिवार के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।
Here is the clip https://t.co/MBWpwfp45U pic.twitter.com/zHE3A8KTAR
— 🇳🇿 (@whyrattkuhli) March 9, 2025
Virat Kohli Champions Trophy Video:फाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में रखा। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।