नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल के दौरान लगी अपनी चोट से उबरने के लिए वर्कआउट करने में व्यस्त हैं। रोजाना जिम में घंटों बिताने वाले विराट ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे अब तक 22 लाख लोग दे चुके हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का भी वर्कआउट करते नजर आ रही है।
विराट के पोस्ट किए हुए इस वीडियो में अनुष्का जिम में कार्डियो की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। वीडियो में विराट कह रहे हैं, ‘हैलो दोस्तों, जिम में ताकत और क्षमता का सेशन कर रहे हैं.. और देखिए मेरे साथ कौन हैं… बॉस की तरह वर्कआउट कर रही हैं’। इस पर अनुष्का पीछे से हंसते हुए ‘क्या बकवास है‘ बोलती हुई दिखीं। इस वीडियो को कई सेलीब्रिटिज़ ने भी लाइक किया।
यह भी पढ़ें : राशन की सुरक्षा के लिए हजार जवान, 56 किमी तक रहेगा घेरा
बता दें कि अनुष्का अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं तो विराट जुलाई में शुरु होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं।
वेब डेस्क, IBC24