हमने सोचा था यह विजयी स्कोर होगा: सैमसन

हमने सोचा था यह विजयी स्कोर होगा: सैमसन

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 12:06 AM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 12:06 AM IST

जयपुर , 10 अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन विकेट की हार के बाद काफी निराश नजर आए और उनका मानना है कि उनकी टीम को स्कोर का बचाव करना चाहिए था।

रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 24) और राहुल तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

रियान पराग (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और सैमसन (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने तीन विकेट पर 196 रन बनाए। टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा। मुझे लगा कि 197 रन एक विजयी स्कोर था। ओस नहीं थी और विकेट थोड़ा सूखा और गेंद नीची रह रही थी। हमारे गेंदबाजी आक्रमण के साथ हमें ऐसा करना चाहिए था लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’’

भाषा सुधीर

सुधीर