रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव केस में 110 कारें जब्त, 900 पर कार्रवाई

रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव केस में 110 कारें जब्त, 900 पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - January 30, 2018 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई कर सिर्फ दो दिन में 110 कारें जब्त की है. वहीं 900 कारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें- राज्य प्रशासनिक सेवा में हुई फेरबदल

   

बतादें पुलिस ने शहर के 38 जगहों पर प्वाइंट बनाकर ये कार्रवाई की है. वहीं रिंग रोड में सड़क किनारे और सर्विस रोड में खड़ी 133 गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई बीच-बीच में जारी रहेंगी. 

ये भी पढ़ें- U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान को 203 रन से हराया

   

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि, राहुल गांधी ने राजघाट में बापू को दी श्रद्धांजलि

पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई इसलिए जरूरी है क्योंकि सड़क हादसों की ज्यादातर घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होती है. इस तरह की मुहिम शहर में पहले भी चलाया गया था लेकिन इस बार पुलिस शराबियों पर सख्ती बरतते हुए उनपर कार्रवाई की है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24