छत्तीसगढ़ में आज 24 कोरोना मरीजों की मौत, 2100 नए मरीज मिले, 711 मरीज हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में आज 24 कोरोना मरीजों की मौत, 2100 नए मरीज मिले, 711 मरीज हुए स्वस्थ

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2100 नए मामले सामने आए हैं और 711 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 24 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: कल सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की करेंगे समीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में दुर्ग- 109
राजनांदगांव- 182
बालोद- 41
बेमेतरा- 24
कवर्धा- 22
रायपुर- 711
धमतरी- 16
बलौदाबाजार- 53
महासमुंद- 125
गरियाबंद- 22
बिलासपुर- 203
रायगढ़- 167
कोरबा- 25
जांजगीर- 64
सरगुजा- 26
कोरिया- 6
सूरजपुर- 28
बलरामपुर- 14
जशपुर- 11
बस्तर- 86
कोंडागांव-26
दंतेवाड़ा- 48
सुकमा- 31
कांकेर- 35
नारायणपुर- 6
बीजापुर- 12
अन्य- 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: कोरोना संदिग्ध की मौत होने पर जांच के लिए लिया जाएगा सेंपल, संक्रमित मरीज की तरह ही अंतिम संस्कार करने के निर्देश

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 45263 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 21198 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 380 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 23685 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग और IMA की बैठक में बनी सहमति, 2500 रुपए में दिया जाएगा टेली परामर्श और VC से चिकित्सा सलाह