कल सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की करेंगे समीक्षा | Tomorrow, CM Bhupesh Baghel will review the prevention and treatment of corona infection in Chhattisgarh

कल सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की करेंगे समीक्षा

कल सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की करेंगे समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 5, 2020/3:12 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण और संक्रमितों से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से नए मरीजों और मौत की खबरें सामने आ रही है। हालात को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल 6 सितंबर को दोपहर एक बजे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा करेंगे।

Read More: ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में छत्तीसगढ़ को मिला देश में छठवाँ स्थान, राज्य की नवीन औद्योगिक नीति से उद्योगों को मिला बढ़ावा

सीएम बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे।

Read More: सोमवार से खुलेंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, किया जा रहा है सेनिटाइजेशन, पालकों और पंचायत प्रतिनिधियों की ली जा रही सहमति