वाराणसी में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

वाराणसी, 28 सितंबर भाषा वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत चौकाघाट में 28 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि पिछले महीने असलहा तस्कर प्रिंस और एक ट्रॉली चालक की हत्या हुई थी।

उन्होंने बताया कि इसी मामले में पुलिस और अपराधा शाखा को सूचना मिली कि चौकाघाट दोहरे हत्याकाण्ड का आरोपी एवं 25 हजार का इनामी बदमाश रवि प्रताप सिंह, अशोक बिहार कॉलोनी फेज-1 में एक मकान में मौजूद है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मकान को चारों तरफ से घेर कर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले प्रताप सिंह को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने बताया कि उसके साथ दो और लोगों की गिरफ्तार किया गया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन