26 अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई, लाखों का जुर्माना भी वसूला

26 अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई, लाखों का जुर्माना भी वसूला

  •  
  • Publish Date - February 13, 2019 / 04:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कोरबा। खनिज विभाग अवैध ईट भट्टों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने पिछले एक माह में 26 अवैध ईट भट्टों पर कार्रवाई की है जो बिना किसी वैधानिक अनुमति के संचालित थे, और ईट बनाकर उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे।

पढ़ें-जोगी कांग्रेस को झटका, दुर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष अय्यूब खान का इस्तीफा

खनिज उड़नदस्ते की टीम ने जिले के दादर, उमरेली, पसान सहित सभी इलाकों में संचालित भट्ठों पर कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया है। इन 26 प्रकरणों में 5 भट्ठों का निराकरण करते उन पर 1 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला है जबकि 21 भट्ठों से जुर्माना वसूलना बाकी है।

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन से रेल मुसाफिर परेशान, बुधवार-31, गुरूवार-11, शुक्रवार-2 ट्रेनें 

इसी तरह पिछले एक माह में अवैध परिवहन मामले में विभाग ने 27 मामले दर्ज किए है इनसे लगभग 3 लाख की राशि वसूल की गई है। वित्तीय वर्ष के अंत में टारगेट पूरा करने में विभाग लगातार कार्रवाई कर सरकारी खजाने में बढ़ोतरी कर रहा है यही वजह है कि साल भर हुई कार्रवाई की तुलना में इस माह अधिक कार्रवाई दर्ज की गई है।