आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,256 नए मामले सामने आए, 38 रोगियों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,256 नए मामले सामने आए, 38 रोगियों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

अमरावती, पांच अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,256 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 7,23,512 हो गई।

राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 38 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 6,019 हो गई है। इसके अलावा 7,558 लोग संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 6,66,433 तक पहुंच गई है।

राज्य में फिलहाल 51,060 लोग अब भी संक्रमित हैं।

बुलेटिन के अनुसार पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के 853 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में अब तक कुल 61.50 लाख नमूनों की जांच की गई है जबकि संक्रमित होने की दर 11.76 प्रतिशत है।

भाषा शुभांशि उमा

उमा