ठाणे में कोविड-19 के 591 नए मामले, सात मरीजों की मौत

ठाणे में कोविड-19 के 591 नए मामले, सात मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

ठाणे, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 591 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,30,722 हो गयी।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के ये नए मामले आए।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5709 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला में स्वस्थ होने की दर 94.34 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.47 प्रतिशत है । शहर में 7358 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बगल के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 43,005 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 1158 हो गयी।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद